अंबिकापुर के बड़े कोयला व्यवसायी पर इनकम टैक्स का छाप | Income tax impression on Ambikapur's big coal businessman

अंबिकापुर के बड़े कोयला व्यवसायी पर इनकम टैक्स का छाप

अंबिकापुर के बड़े कोयला व्यवसायी पर इनकम टैक्स का छाप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 15, 2018/6:23 am IST

अंबिकापुररायपुर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 20 सदस्यों की टीम ने अंबिकापुर के एक बड़े कोयला व्यवसायी और उसके बिजनेस पार्टनर के यहां छापामार कार्रवाई की है। कोयला व्यवसायी का नाम संजय मित्तल है जबकि उसके पार्टनर का नाम विनोद अग्रवाल है, संजय मित्तल के पास करोड़ों की प्रापर्टी है और उसका काम छत्तीसगढ़ के बाहरी प्रदेशों के साथ ही विदेशों में फैला हुआ है।

दुनिया के सारे पकवान एक तरफ, राजनांदगाँव का पोहा एक तरफ-डॉ रमन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों में संजय मित्तल ने 6 बार से ज्यादा विदेश की यात्रा की जिसमें चीन की यात्रा बार बार की गयी है। संजय मित्तल के अग्रसेन चैक स्थित घर के अलावा करोड़ों की लागत से बन रहे नए बंगले की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही संजय मित्तल के बिजनेस पार्टनर विनोद अग्रवाल के कुंडला विहार स्थित घर में भी आईटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। फिलहाल ये जांच जारी है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम को जांच में काफी ज्यादा समय लग सकता है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers