आयकर की मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई, असनानी समूह के 9 ठिकानों पर छापे | Income Tax Raid :

आयकर की मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई, असनानी समूह के 9 ठिकानों पर छापे

आयकर की मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई, असनानी समूह के 9 ठिकानों पर छापे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 16, 2018/5:27 am IST

भोपाल/रायपुर/इंदौर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ आयकर विभाग ने असनानी समूह के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। भोपाल, इंदौर, मुंबई, कोलकाता और हिमाचल के बिलासपुर में जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि असनानी समूह का रियल स्टेट में बड़ा कारोबार है। आयकर सूत्रों के मुताबिक इस समूह का हुंड़ी, ब्याज और हवाला के कारोबार में बड़े निवेश की जानकारी मिली है। इंदौर में शरद दरक के ठिकाने पर आयकर अफसर जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विकास यात्रा की तारीख एक दिन आगे बढ़ी, अब 18-19-20 को निकलेगी यात्रा

मध्यप्रदेश की अन्वेषण शाखा ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। असनानी समूह का मध्यप्रदेश में रियल स्टेट में बड़ा कारोबार है। आयकर सूत्रों का कहना है कि इस समूह का फर्जी कंपनियों के जरिए लोन दिलाने का काम में भी भूमिका सामने आई है। इसके अलावा हवाला लेनदेन और ब्याज पर पैसों के लेनदेन के इनपुट मिले हैं। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-कुशाभाऊ ठाकरे का तीसरा दीक्षांत समारोह, 250 स्टूडेंट्स को दी जा रही डिग्रियां

इस समूह के मध्यप्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में भी कारोबार और कनेक्शन है। जिसके आधार पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी दबिश दी गई है। इस मामले में प्रभु नगर इंदौर के दरक परिवार पर भी शिकंजा कसा गया है।

 

वेब डेस्क IBC 24