MBBS के लिए बढ़ी 100 सीट, बजट भी स्वीकृत फिर भी अटका काम  | Increased 100 seats for MBBS, budget approved still stuck

MBBS के लिए बढ़ी 100 सीट, बजट भी स्वीकृत फिर भी अटका काम 

MBBS के लिए बढ़ी 100 सीट, बजट भी स्वीकृत फिर भी अटका काम 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : June 12, 2017/3:10 pm IST

इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट 150 से बढ़ाकर 250 करने की मंजूरी मिलने के बावजूद इसके लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करने में कॉलेज प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है.. इधर साल 2018 के सत्र में कॉलेज के MBBS कोर्स में 250 सीटों पर एडमिशन होना है.

जिसके लिए 150 करोड़ रूपए का बजट भी स्वीकृत हो चूका है.. ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को MIC के मापदंड के मुताबिक आधुनिक लेबोरेट्री, हॉस्टल और ई-लाइब्रेरी का निर्माण करना है.. लेकिन प्रबंधन ने अब तक इस पर काम शुरू नहीं किया है.