सोशल मीडिया में पीएम मोदी की तस्वीर से अश्लील छेड़छाड़, आरोपी ​के खिलाफ मामला दर्ज | Indecent molestation of PM Modi's picture in social media, case registered against accused

सोशल मीडिया में पीएम मोदी की तस्वीर से अश्लील छेड़छाड़, आरोपी ​के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया में पीएम मोदी की तस्वीर से अश्लील छेड़छाड़, आरोपी ​के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : August 9, 2019/11:14 am IST

इंदौर। शहर में एसएसपी को शिकायत प्राप्त हुई है कि जम्मू में धारा 370 हटने के बाद शहर में सोशल मीडिया पर पीएम के फोटो के साथ अश्लील छेड़छाड़ की गई है। जिसमें पीएम के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।

read more : बारिश से कुछ दिनों तक मिलेगी राहत, 15 के बाद सक्रिय होगा सिस्टम.. देखिए

दरअसल एडवोकेट उज्जवल ने ये शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर पीएम के फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर उसे फेसबुक पर डाला गया है। और चौकीदार शिवम दुबे के नाम से आईडी बनी है जो कि चेक करने पर फेक प्रतीत होती है। उसमे न केवल पीएम बल्कि राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया गया है।

read more : विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम ने की घोषणा, गांधी जयंती से सभी आकांक्षी जिलों में शुरू होगा कुपोषण मुक्ति अभियान

इसी शिकायत पर एसएसपी ने मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा है जिस पर क्राइम ब्राँच ने आज शिकायतकर्ता वकील को बयान के लिए बुलाया है। क्राइम ब्रांच आईटी एक्ट कि धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/1ykZWh_UhvQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers