इंदौर में होने वाले इंडिया-आॅस्ट्रेलिया वन डे मैच की टिकट ब्रिकी शुरू | India-Australia ODI match to be held in Indore

इंदौर में होने वाले इंडिया-आॅस्ट्रेलिया वन डे मैच की टिकट ब्रिकी शुरू

इंदौर में होने वाले इंडिया-आॅस्ट्रेलिया वन डे मैच की टिकट ब्रिकी शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 18, 2017/10:26 am IST

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितम्बर को होने वाले भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वन डे इंटरनेशनल मैच के सोमवार सुबह 10 बजे से टिकिट मिलना शुरू हो गए। लेकिन टिकिट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी रात से ही लाइन में लगे हुए थे। सोमवार को सिर्फ पेवेलियन और महिला ब्लाक के टिकट की ब्रिक्री की गई। सबसे महंगी टिकट होने के कारण टिकट खरीदने वालों की संख्या पिछले बार से कम रही।

मैच के लिए होलकर स्टेडियम तैयार, फर्जी टिकट वाले नहीं कर सकेंगे प्रवेश

बारिश और मच्छरों के हमलों के बीच कई लोगों ने रात भर लाइन में लगकर अपनी रात बिता दी। स्टेडियम से ही बेचे जा रहे टिकिट को लेने आ रहे दर्शको को बताया गया है कि वे अपने साथ खुल्ले रूपये लेकर पहुंचे अपने आईडी कार्ड की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है उसके आधार पर उन्हें गेट पर टोकन दिया जायेगा और फिर उस टोकन के आधार पर उन्हें काउंटर से टिकिट मिल सका।

इंदौर: नगर निगम की कार्रवाई, MPCA का दफ्तर सील, होलकर स्टेडियम पर लगाया ताला

टिकिट लेने आये दर्शको के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स भी स्टेडियम के अन्दर और बाहर तैनात किया गया है। सोमवार को नरेंद्र हिरवानी गेट से दर्शको को टिकिट लेने के लिए एंट्री दी जा रही है।स्टेडियम के बाकी हिस्सो की टिकट कल से मिलना शुरु होगी।