घरेलू जमीन पर 600 वे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया  | India beat Australia by 26 runs in 600th International match on home soil

घरेलू जमीन पर 600 वे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया 

घरेलू जमीन पर 600 वे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 18, 2017/7:48 am IST

 

पांच वनडे और 3 टेस्ट खेलने भारत दौरे पर आई आॅस्ट्रेलिया को मेजबान भारत ने पहले वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 26 रनों से हरा दिया। भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 281 रन का लक्ष्य आॅस्ट्रेलिया के सामने रखा था। लेकिन बारिश की बाधा के कारण मैच को घटाकर 21 ओवर का कर दिया गया अब आॅस्ट्रेलिया के सामने का भारत द्वारा 21 ओवर में बनाए गए 164 रन का लक्ष्य था। लेकिन शुरू से लड़खड़ा रही कंगारू टीम मैच खत्म होने तक नौ विकेट पर 137 रन ही बना पाई। टीम आॅस्ट्रेलिया ने शुरूआत में अपने 35 रन के स्कोर पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया जिसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दबाव बनाते हुए सीरीज का पहला वनडे अपने नाम कर लिया। 

विदेशी धरती पर 9-0 से जीतने वाली दूसरी टीम बनी भारत 

यह जीत भारत के लिए कई मायनों में प्रमुख रही, यह मैच भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर 600वां अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा। इसी के साथ भारत अब घरेलू धरती पर सबसे अधिक मैच खलने के मामले में सिर्फ आॅस्ट्रलिया और इंग्लैड से पीछे है। साथ ही यह जीत भारतीय टीम की घरेलू मैदान पर 293वीं जीत रही। इस मैच में कप्तान विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौट गए जो की उनके करियर के किसी वर्ष में सबसे अधिक (2) बार है।