भारत ने गाबा का गुरुर तोड़कर 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा, ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 | India broke 70-year-old record by breaking Gaba's Gurur, number 1 in ICC Test rankings

भारत ने गाबा का गुरुर तोड़कर 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा, ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1

भारत ने गाबा का गुरुर तोड़कर 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा, ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 19, 2021/8:30 am IST

ऑस्ट्रेलिया। भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर गाबा का गुरुर तोड़ दिया है। टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों में 2-1 से जीत दर्ज कर  सीरीज पर कब्जा कर लिया है। चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया।

पढ़ें- आखिरकार भारत ने रच दिया इतिहास! क्यों है ये मैच खास? मैच जीता..सीरीज जीती और जीत लिया दिल, अंत किया पंत ने..शुरुआत की थी शुभमन गिल

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।

गाबा के मैदान पर चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने वेस्टइंडीज का 70 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर 1951 में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की।

पढ़ें- मंत्री लखमा ने सुकमा में टीकाकरण पर जताई खुशी, बोले…

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिसबेन के गाबा मैदान में हराकर इतिहास रच दिया। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।

पढ़ें- ब्रिसबेन में भारत की शानदार जीत, 4 टेस्ट मैचों की स…

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 के बाद यानी 33 साल से गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच नहीं हारी थी।  कंगारू टीम ने ब्रिस्बेन में पिछले सातों टेस्ट मैच जीते थे, लेकिन भारत ने उसका गुरूर तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन (1931-2019) में कुल 63 मैच खेले हैं। उसे 40 में जीत मिली है, उसने 13 ड्रॉ खेले और 9 हारे हैं। इस दौरान एक मैच टाई रहा।