कानपुर वनडे में बने कई रिकॉर्ड्स, विराट प्लेयर ऑफ द सीरीज बने | India-New Zealand third ODI

कानपुर वनडे में बने कई रिकॉर्ड्स, विराट प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

कानपुर वनडे में बने कई रिकॉर्ड्स, विराट प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 28, 2017/7:05 am IST

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा, आखिरी और निर्णायक वनडे मैच को 2-1 से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर कीवी ने पहले बॉलिंग को चुना. वनडे सीरीज में भारत की लगातार सातवीं जीत है

टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाकर कीवीज़ को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया था. मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 29 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया था। इसके बाद रोहित और विराट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 230 रन की पार्टनरशिप की।

रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 138 गेंद 147 रन बनाए, रोहित 147 रन के स्कोर मेें कैच आउट हो गए, विराट कोहली भी 106 गेंदों में 113 रन बनाए.  लेकिन रोहित के बाद मैदान पर पहुंचे हार्दिक पंडया भी महज 8 रन के स्कोर में कैच आउट हो गए. मैच में धोनी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए और 25 रन के स्कोर में मुनरो को कैच दे बैठे. केदार जाधव ने भी 18 रन पर गुप्टील को कैच दे दिए.

इस मैच के साथ विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड बनाया है, विराट कोहली तेजी से 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने

 

 

ये भी पढ़ें- रणजी में छत्तीसगढ़ दिग्गज विदर्भ पर भारी

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। 

 

 

मैच से पहले इंडियन प्लेयर्स अपने शारीरिक और दिमागी दोनों तरह से फीट रहने के लिए डिफरेंट गेम्स खेलते नज़र आए.

 

 

वेब डेस्क, IBC24