विराट पर टिप्पणी सुनकर भड़के गौतम गंभीर,ऐसा जवाब दिया कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोलती बंद | India-Pak Match :

विराट पर टिप्पणी सुनकर भड़के गौतम गंभीर,ऐसा जवाब दिया कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोलती बंद

विराट पर टिप्पणी सुनकर भड़के गौतम गंभीर,ऐसा जवाब दिया कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोलती बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 22, 2018/11:25 am IST

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद पाक समर्थकों ने अपनी टीम के खिलाफ सोशल मीडिया में जमकर नाराजगी जताई। हालांकि कुछ समर्थकों ने भारतीय खिलाड़ियों पर भी टिप्पणियां की। ऐसे ही विराट कोहली पर की गई एक टिप्पणी से भारतीय बैट्समैन गौतम गंभीर भड़क और उन्होंने टिप्पणी करने वाले को ऐसा करारा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई।

दरअसल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने एक टीवी कार्यक्रम में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिप्पणी की तनवीर ने कहा कि विराट कोहली को पाकिस्तान की टीम से डर लगता है इसलिए उन्होंने मैच खेलने से इनकार कर दिया तनवीर बोले, ‘कोहली डर की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेले’।

यह भी पढ़ें : जांजगीर पहुंचे मोदी ने दी सौगात, छत्तीसगढ़ी में की भाषण की शुरुआत, देखिए वीडियो

तनवीर ने कहा कि चोट लगने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली ऐसे में वो चाहते तो पाकिस्तान के खिलाफ भी खेल सकते थे विराट डर गए हैं, यही कारण है कि उन्होंने एशिया कप से आराम लेने का फैसला किया। तनवीर की यह बात सुनकर गौतम गंभीर गुस्सा हो गए उन्होंने कहा कि तनवीर ये भूल गए हैं कि उनमें और कोहली में बहुत फर्क है गंभीर ने कहा कि तनवीर ने उतने मैच भी नहीं खेले हैं जितने कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतक हैं

बता दें कि कोहली ने 58 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. वहीं, तनवीर ने कुल 8 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 2 वनडे, 5 टेस्ट और 1 टी20 शामिल है एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बेहद शानदार है

वेब डेस्क, IBC24