पाक से विदेश मंत्री स्तर की मुलाकात भारत ने रद्द की, बीएसएफ जवान की हत्या है कारण | India Pakistan Meet Called Off :

पाक से विदेश मंत्री स्तर की मुलाकात भारत ने रद्द की, बीएसएफ जवान की हत्या है कारण

पाक से विदेश मंत्री स्तर की मुलाकात भारत ने रद्द की, बीएसएफ जवान की हत्या है कारण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 21, 2018/1:50 pm IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री स्तर पर मुलाकात की पेशकश और भारत की ओर से पेशकश स्वीकार करने के 24 घंटे के अंदर ही भारत ने इस मुलाकात को रद्द कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह मुलाकात 2 कारणों से रद्द की गई है, जिसमें हमारे सुरक्षाकर्मी की पाकिस्तान की ओर से नृशंस हत्या और पाकिस्तान में आतंकियों को महिमामंडित करते हुए 20 डाक टिकटों का जारी किया जाना शामिल है।

पाक की ओर से बातचीत करने का प्रस्ताव दिए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में बातचीत की संभावना बनी थी। यह संभावना अब रद्द हो गई है

यह भी पढ़ें : कैग की रिपोर्ट में खुलासा, यूपी में अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ 97 हजार करोड़ का घोटाला

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के शुरुआती कार्यकाल की नीयत सामने आ गई है इमरान खान का असली चेहरा सामने आया है। बताया जा रहा है कि भारत की ओर से इस मुलाकात के रद्द करने के पीछे बीएसएफ के जवान की नृशंस हत्या को अहम कारण माना गयासाथ ही पाकिस्तान में 2 नेताओं के बीच बातचीत संबंधी पत्र को लीक करना भी बैठक रद्द किए जाने की अहम वजहों में माना जा रहा है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बीएसएफ जवान की हत्या बर्बर करतूत है, सीमापार आंतकवाद पर हमारी नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers