अमेरिका के दावों को IAF ने किया खारिज, कहा- बालाकोट में हमने मार गिराया था पाकिस्तान का F-16 | India says shot down Pakistan F-16 denies US report

अमेरिका के दावों को IAF ने किया खारिज, कहा- बालाकोट में हमने मार गिराया था पाकिस्तान का F-16

अमेरिका के दावों को IAF ने किया खारिज, कहा- बालाकोट में हमने मार गिराया था पाकिस्तान का F-16

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 5, 2019/4:32 pm IST

नई दिल्ली: पुलवामा हमले को लेकर जारी किए अमेरिका के बयान को भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। वायुसेना ने अमेरिका के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ”नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था।”

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>IAF Sources in response to question asked on US media report which questioned IAF version of Pakistan F-16 shot down by IAF MIG Bison Jet: Wing Commander Abhinandan Varthaman shot down Pakistan Air Force F-16 aircraft 7-8 km inside Pakistan Occupied Area in Sabzkot area there. <a href=”https://t.co/Q7OEizJsCD”>pic.twitter.com/Q7OEizJsCD</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1114157026442010624?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 5, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले भारत के दावे को खारिज करते हुए बयान दिया था कि 27 फरवरी को भारत की ओर एक अमेरिकी एफ-16 विमान को मार गिराने का दावा गलत हो सकता है। अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान जाकर एफ-16 विमानों की गिनती की है। गिनती में सभी विमानों की संख्या कम नहीं मिली है। इन विमानों को अमेरिका ने पाकिस्तान को बेचा है।

Read More: BA LLB की परीक्षा में पूछा गया ये प्रश्न- ‘भाजपा की नितियों और कार्यक्रमों की व्याख्या कीजिए’

गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे। भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/ctO77jBb-OY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>