दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 283 रन, ऑस्ट्रेलिया 175 रन की बढ़त पर | India scored 283 runs in the first innings in the second Test, Australia lead by 175 runs

दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 283 रन, ऑस्ट्रेलिया 175 रन की बढ़त पर

दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 283 रन, ऑस्ट्रेलिया 175 रन की बढ़त पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : December 16, 2018/12:43 pm IST

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 175 रनों की बढ़त हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने के वक्त क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 102 गेंदों पर 41 और कप्तान टिम पेन 26 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले तीसरे दिन के खेल की शुरूआत भारत की पहली पारी 172 रनों से शुरू हुई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 257 गेंदों में 123 रन और अजिंक्य रहाणे ने 105 गेदों पर 51 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 283 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को 283 रनों पर आल आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-ब्रेक तक बिना कोई विकेट गंवाए 33 रनों का स्कोर बना लिया था। मैच के दौरान एरॉन फिंच को 30 गेंदों पर 25रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक, चीनी मिल में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने ख्वाजा के साथ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन ख्वाजा और हेड की इस साझेदारी को शमी ने आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने 120 के स्कोर पर इशांत के हाथों हेड को कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस पारी में भारत के लिए शमी ने दो विकेट लिए, वहीं बुमराह और इशांत को एक-एक सफलता हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। मिशेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलताएं मिली, वहीं पैट कमिंस एक विकेट लेने में सफल रहे।