भारत ने जीता नॉर्टिंघम टेस्ट, इंग्लैंड को 203 रनों से हराया | India vs England:

भारत ने जीता नॉर्टिंघम टेस्ट, इंग्लैंड को 203 रनों से हराया

भारत ने जीता नॉर्टिंघम टेस्ट, इंग्लैंड को 203 रनों से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : August 22, 2018/3:01 am IST

नॉर्टिंघम। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम टेस्ट 203 रन से जीत लिया। चौथे दिन भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर था और पांचवें दिन के तीसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर भारत की झोली में जीत डाल दिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की है। 

पढ़ें- सरनोबत का गोल्ड पर निशाना, 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण

दूसरी पारी के आधार पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 521 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। आदिल रशीद (30) और जेम्स एंडरसन (8) नाबाद लौटे। पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को कैच कराया और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम समेत भारतीय समर्थकों का जश्न शुरू हो गया। 

पढ़ें- मुंबई के क्रिस्टल टॉवर की 12वीं मंजिल में आग लगने से 4 की मौत, 16 लोग घायल

जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 85 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा को 2 विकेट मिले। अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। पहली पारी में सिर्फ 161 रन बना पाने वाली मेजबान टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे दिन के पहले सत्र में उसने 4 विकेट गंवाए। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। 

 

वेब डेस्क, IBC24