भारतीय वायुसेना ने रूसी-400 डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया | Indian Air Force successfully tested the Russian-400 Defense System

भारतीय वायुसेना ने रूसी-400 डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया

भारतीय वायुसेना ने रूसी-400 डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : September 6, 2017/10:34 am IST

 

भारतीय वायुसेना ने रूसी-400 डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया. इस परीक्षण के  बाद डिफेंस सिस्सटम को वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा. बता दें भारस रूस से पांच डिफेंस सिस्टम खरीदेगा. 

S-400 डिफेंस सिस्टम से फाइटर एयरक्राफ्ट, सर्विलांस एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल और ड्रोन को 400 मीटर के दायरे में दुश्मन के हवाई क्षेत्र में ही मार गिराने में सक्षम है. भारत की योजना रूस से पांच S-400 डिफेंस सिस्टम हासिल करने की है.

इस डिफेंस सिस्टम के दायरे में पाकिस्तान का पूरा हवाई क्षेत्र और चीन का कुछ हवाई क्षेत्र आएंगे. चीन ने इस तरह का डिफेंस सिस्टम पहले से ही तैनात कर रखा है. S-400 डिफेंस सिस्टम मिलने से भारतीय वायुसेना की क्षमता में कई गुना इजाफा होगा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 का फील्ड इवैल्युएशन परीक्षण हो चुके हैं. भारतीय वायुसेना ने रूस में इसका सफल परीक्षण किया.

 

लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें