वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, धोनी शामिल नहीं | Indian Cricket Team :

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, धोनी शामिल नहीं

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, धोनी शामिल नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 27, 2018/9:02 am IST

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में विराट कोहली को भी नहीं रखा गया है। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के कप्तान होंगे।

बताया गया कि, चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘इसे धोनी के टी-20 करियर का अंत नहीं माना जाए। टीम मैनेजमेंट विकेटकीपिंग के लिए मौजूद विकल्पों को मजबूत करना चाहता है। इसी वजह से छह टी-20 के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया है

यह भी पढ़ें : दिल्ली से लौटे सिंहदेव ने कहा- 40 प्रत्याशियों के नाम आज-कल में, शेष 32 की घोषणा 2 दिन में 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 नवंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है।

जब्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 सीरीज के लिए टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद होंगे

यह भी पढ़ें : रेणु जोगी ने जकांछ से खरीदा कोटा के लिए नामांकन फॉर्म, जोगी ने मरवाही से 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट की सीरीज के लिए विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार टीम में होंगे।

वेब डेस्क, IBC24