अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की तरह मिसाइल से लैस होगा भारतीय प्रधानमंत्री का विमान..खरीद रहा रक्षा प्रणाली.. जानें खासियत | Indian Prime Minister's plane will be equipped with missile

अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की तरह मिसाइल से लैस होगा भारतीय प्रधानमंत्री का विमान..खरीद रहा रक्षा प्रणाली.. जानें खासियत

अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की तरह मिसाइल से लैस होगा भारतीय प्रधानमंत्री का विमान..खरीद रहा रक्षा प्रणाली.. जानें खासियत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : February 9, 2019/4:58 am IST

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री का विमान अब अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की तरह तैयार होगा। भारत 1357 करोड़ रूपए में अमेरिका से दो मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद रहा है। विशेष रक्षा प्रणाली से भारतीय प्रधानमंत्री का विमान अभेद किला बन जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत अमेरिका से दो बोइंग-777 विमान खरीदेगा। ये दोनों विमान मिसाइल रक्षा प्रणाली से लैस रहेंगे। इनका इस्तेमाल भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति करेंगे।

पढ़ें-IBC-24शारदा चिटफंड मामला, सीबीआई आज शिलांग में करेगी पुलिस कमिश्नर 

इस बारे में अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (सीएससीए) ने अमेरिकी संसद में बताया कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार भारत को ‘लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर’ (लैरकैम) और ‘सेल्फ-प्रोटेक्शन सुइट्स’ (एसपीएस) को बेचेगा

जाने क्या है खासियत-

सुरक्षा प्रणाली किसी भी मिसाइल हमले से विमान को बचाती है। हमला होने पर विमान पहले ही इसे भांप लेती है और इसकी सुरक्षा प्रणाली एक्टिव हो जाती है। साथ ही विमान क्रू मेंबर को मिसाइल हमले के बारे में आगाह कर ऑटोमैटिक पटलवार कर मिसाइल को नष्ट कर देगी। केवल मिसाइल के नष्ट होने के बाद पायलटों को इसकी जानकारी मिलेगी।