नासा को भारतीय वैज्ञानिक ने दिया करारा जवाब, 'मिशन शक्ति' से अंतरिक्ष में फैले मलबा को बताया था भयानक | Indian scientist gave NASA a reply to nasa

नासा को भारतीय वैज्ञानिक ने दिया करारा जवाब, ‘मिशन शक्ति’ से अंतरिक्ष में फैले मलबा को बताया था भयानक

नासा को भारतीय वैज्ञानिक ने दिया करारा जवाब, 'मिशन शक्ति' से अंतरिक्ष में फैले मलबा को बताया था भयानक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : April 3, 2019/7:23 am IST

नई दिल्ली। मिशन शक्ति के परीक्षण के बाद नासा के उठाए गए सवालों का भारतीय वैज्ञानिक ने करारा जवाब दिया है। नासा ने कहा था कि भारत के ‘मिशन शक्ति’ परीक्षण के बाद अंतरिक्ष में 400 टुकड़ों का मलबा फैल गया है जिससे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने नया खतरा सामने आ गया है।

पढेें- भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट को नासा ने बताया भयानक, कहा- अंत…

इस पर अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर के पूर्व निदेशक तपन ने कहा है कि हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे भारत को शर्मिंदगी उठानी पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति के प्रयोग से फैला कचरा अगले 6 महीनों के भीतर जलकर खत्म हो जाएगा।

पढ़ें- रेखा नायर को EOW का नोटिस, सात दिनों के भीतर ड्यूटी ज्वॉइन करने के निर्देश

भारतीय वैज्ञानिक ने बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में तीन सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर परीक्षण किया है जहां पर वायु का दबाव बहुत ही कम होता है। उन्होंने बताया कि अगल छह महीनों में ये मलबे जलकर खाक हो जाएंगे।

 
Flowers