ब्रिसबेन में भारत की शानदार जीत, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया | India's spectacular win in Brisbane, winning 2-1 in 4 matches and capturing the series

ब्रिसबेन में भारत की शानदार जीत, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया

ब्रिसबेन में भारत की शानदार जीत, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : January 19, 2021/7:53 am IST

ऑस्ट्रेलिया। भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की है। चार टेस्ट मैचों में 2-1 से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया है। चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया।

ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेली है। वहीं शुभमन गिल ने 99 रन बनाए।  पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है।

पढ़ें- धान खरीदी पर भाजपा के आंदोलन पर कृषि मंत्री ने कसा …

इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।

पढ़ें- मंत्री लखमा ने सुकमा में टीकाकरण पर जताई खुशी, बोले…

गाबा के मैदान पर चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने वेस्टइंडीज का 70 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर 1951 में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की।