इंडिगो के वेब चेक इन शुल्क पर रेलवे की तीखी टिप्पणी,यात्रियों को खींचने की कोशिश जारी | Indigo Web Check In Policy:

इंडिगो के वेब चेक इन शुल्क पर रेलवे की तीखी टिप्पणी,यात्रियों को खींचने की कोशिश जारी

इंडिगो के वेब चेक इन शुल्क पर रेलवे की तीखी टिप्पणी,यात्रियों को खींचने की कोशिश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : November 27, 2018/6:11 am IST

दिल्ली। इंडिगो की वेब चेक इन पर ग्राहकों से शुल्क वसूलने को लेकर बहुत अधिक चर्चा हो रही है जिसे लेकर भारतीय रेल ने अब इंडिगो पर निशाना साधा है।रेल मिनिस्ट्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से इंडिगो कसा मजाक उड़ाते हुए लिखा है। कि वेब चेक इन पर शुल्क देने से बेहतर है आप ट्रेन में बैठकर अपने निर्धारति स्थान पर जाए।

 

बता दें कि काफी समय से विमान कंपनी और रेलवे के बीच किराये को लेकर नोकझोंक चल रही है। अब जब विमान में वेब चेक इन पर अतिरिक्त शुल्क की मांग की गई है तो उस पर और अधिक यात्रियों का ध्यान खींचते हुए रेलवे ने अपने ग्राहको को रिझाने की कोशिश की है।रेल मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, वेब चेक इन के लिए अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है. अपने सामान की जांच के लिए कोई लंबी कतार लगाने की जरूरत नहीं है. गैर-जरूरी शुल्क से बचें और किफायती दरों में अच्छे पुराने साथी भारतीय रेलवे के साथ यात्रा करें।

 

ज्ञात हो कि इंडिगो ने 14 नवंबर से वेब चेक-इन पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। जिसे लेकर रेलवे ने भी अब उस पर निशाना साधा है।

 
Flowers