दूसरी जाति में शादी की मिली सजा समाज से 80 परिवार हुए बेदखल | Injustice of Society:

दूसरी जाति में शादी की मिली सजा समाज से 80 परिवार हुए बेदखल

दूसरी जाति में शादी की मिली सजा समाज से 80 परिवार हुए बेदखल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 7, 2018/8:02 am IST

पन्ना – वैसे तो  सदियों से ये सुनने में आ रहा है की की परिवार के किसी सदस्य ने अंतरजातीय विवाह किया तो उसे समाज से बेदखल कर दिया जाता था। लेकिन आज मध्यप्रदेश के पन्ना डिस्ट्रिक्ट में  मुस्लिम  रायन समाज के जिला अध्यक्ष ने इससे बढ़ कर एक  तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसके तहत दूसरी जाति में शादी करने पर 80 परिवारों को समाज से किया बहिष्कृत कर दिया है। इन्हे समाज के सारे अवसरों पर होने वाले  कार्यक्रमों में शामिल होने पर  प्रतिबंध लगा दिया है। 

ये भी पढ़े – ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कलेक्टर बैलगाड़ी में

 इस बहिष्कार के चलते  उन  80 मुश्लिम परिवार ने आज पन्ना एसपी को  लिखित  शिकायत दी है। जिस पर एस पी ने कहा है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

 

 

web team IBC24

 
Flowers