फोन टेपिंग मामला: EOW मुख्यालय में SI राकेश जाट से पूछताछ जारी, पहले भी लिए जा चुके है बयान | Inquiry from SI Rakesh Jat in phone tapping case at EOW headquarters, issuance of the statement has already been done.

फोन टेपिंग मामला: EOW मुख्यालय में SI राकेश जाट से पूछताछ जारी, पहले भी लिए जा चुके है बयान

फोन टेपिंग मामला: EOW मुख्यालय में SI राकेश जाट से पूछताछ जारी, पहले भी लिए जा चुके है बयान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : June 25, 2019/8:48 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फोन टेपिंग मामले को लेकर मंगलवार को SIB में पदस्थ SI राकेश जाट को EOW ने पूछताछ की जा रही है। EOW मुख्यालय में राकेश जाट बयान लिया जा रहा है
और मामले में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में फिर शर्मसार हुई मानवता, 5 साल की मासूम के साथ पहले रेप फिर बुरी तरह किया 

हालांकि इससे पहले भी एक बार राकेश जाट से पूछताछ की जा रही है। दरअसल फोन टेपिंग के दौरान सुनने का काम राकेश जाट करते थे। EOW ने इससे पहले निलंबित आइपीएस मुकेश गुप्ता से भी रेखा नायर के फोन इंटरसेप्शन को लेकर पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया प्रवक्ताओं पर बैन, टीवी डिबेट शो में नहीं होंगे 

वहीं इस मामले में सोमवार को एक बार फिर EOW ने रेखा नायर से लंबी पूछताछ की करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक चली पूछताछ के दौरान रेखा नायर ने इंटरसेप्शन में अपनी भूमिकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qM-6taiV57c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>