बस्तर में रूकी हुई सड़कों के निर्माण पूरा करने के निर्देश, जनवरी से मार्च तक 1606 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य | Instructions for completing the construction of stalled roads in Bastar

बस्तर में रूकी हुई सड़कों के निर्माण पूरा करने के निर्देश, जनवरी से मार्च तक 1606 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य

बस्तर में रूकी हुई सड़कों के निर्माण पूरा करने के निर्देश, जनवरी से मार्च तक 1606 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 6, 2019/11:21 am IST

बस्तर। बस्तर में जिन सड़कों के निर्माण का काम रुका हुआ था उनको पूरा करने के सरकार की तरफ से निर्देश दिये गये थे। जनवरी से मार्च महीने तक कुल 1606 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया है। हाल ही में काम में लापरवाही बरतने पर तीन इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली अफसरों की समीक्षा बैठक, आयुष्मान योजना की आलोचना

नक्सल प्रभावित एरिया होने के कारण जिन सड़कों का काम रुका हुआ था अब उनको जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी रुके हुए कामों को जल्द पूरा करने के लिए कहा है। बस्तर इलाके में बीते चार महीनों में पांच से अधिक ठेकेदारों की नक्सलियों ने हत्या कर दी। जिसके कारण अधिकारियों में काफी भय था और काम भी बंद हो गया था। अब सरकार की तरफ से फिर से रुके हुए काम को पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

 
Flowers