चिन्हांकित निजी अस्पतालों को निर्देश, 50 प्रतिशत बिस्तरों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए | Instructions to oxygen-identified private hospitals, ensure oxygen availability for patients in 50 percent beds

चिन्हांकित निजी अस्पतालों को निर्देश, 50 प्रतिशत बिस्तरों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए

चिन्हांकित निजी अस्पतालों को निर्देश, 50 प्रतिशत बिस्तरों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 22, 2020/4:07 pm IST

रायपुर: राज्य में कोविड 19 के मरीजों की सुविधा के लिए निजी अस्पतालों में कुल संचालित बिस्तरों कोविड एवं नान कोविड सहित, में से 50 प्रतिशत बिस्तरों में ऑक्सीजन की 24×7 उपलब्धता कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: सस्पेंड हुए पुलिस विभाग के तीन अधिकारी, एक ​DSP को नोटिस, कार्यमुक्त होने के बाद भी नहीं ज्वॉइन किए थे ड्यूटी

स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न जिलों में निजी चिकित्सालयों में कोविड 19 मरीजों के उपचार हेतु चिन्हांकित अस्पतालों के कुल संचालित बिस्तरों कोविड एवं नान कोविड सहित में से 50 प्रतिशत बिस्तरों को आवश्यकतानुसार आरक्षित कर इन बिस्तरों का उपयोग कोविड -19 मरीजों के उपचार हेतु लाया जा सकेगा। इस संबंध में निजी चिकित्सालयों के संचालकों को अवगत कराया जाए और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Read More: NHM कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कम हुआ कोरोना का सैंपल कलेक्शन, 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वॉइन करने का नोटिस

 
Flowers