इराकी प्रधानमंत्री ने लापता भारतीय कामगारों की जानकारी से किया इनकार | Iraqi PM denies information from missing Indian workers

इराकी प्रधानमंत्री ने लापता भारतीय कामगारों की जानकारी से किया इनकार

इराकी प्रधानमंत्री ने लापता भारतीय कामगारों की जानकारी से किया इनकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 18, 2017/11:58 am IST

 

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने कहा कि आतंकी संगठन आईएस द्वारा तीन साल पहले मोसुल में बंधक बनाए गए 39 भारतीय कामगारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एक इंटरव्यू में अब्दी ने शनिवार को कहा कि जांच अब भी जारी है। मैं इस पर आगे कुछ नहीं कह सकता। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इनकामगारों के परिजनों को जुलाई में बताया था कि वे संभवतः मोसुल के उत्तर-पश्चिम स्थित बादुश में किसी जेल में है, जिसे इराकी सैनिकों ने आईएस के चंगुल से छुड़ा लिया हैै। 2014 में इराक के उत्तर और पशिचम में आईएस आतंकियों ने इन भारतीय श्रमिकों को बंधक बना लिया था। 

इराक और सीरिया में अब तक मारे जा चुके हैं 50 हजार आईएस लड़ाकेः अमेरिकी अधिकारी