फर्जी नामों से टिकट बुक कराने वाले एजेंट्स को रोकने के लिए प्लान बनाए रेलवे- SC | IRCTC New Rule:

फर्जी नामों से टिकट बुक कराने वाले एजेंट्स को रोकने के लिए प्लान बनाए रेलवे- SC

फर्जी नामों से टिकट बुक कराने वाले एजेंट्स को रोकने के लिए प्लान बनाए रेलवे- SC

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 2, 2018/2:19 pm IST

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि ऐन मौके पर आप टिकट बुक कराते हैं और वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रा नहीं कर पता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में रेलवे की अपील खारिज करते हुए रेलवे को आदेश दिया है कि जल्द कुछ ऐसी नीति बनाएं जिससे फर्जी नामों से टिकट बुक कराने वाले एजेंट्स पर रोक लगाई जा सके और वो टिकट वेटिंग लिस्ट की वजह से यात्रा रद्द करने वाले यात्रियों को ज्यादा पैसे लेकर दी जाएं।

ये भी पढ़ें- डोंगरगढ़ में नक्सल एनकाउंटर का विरोध, ग्रामीणों ने कहा-पुलिस ने दो निर्दोषों को मारा

बता दें कि रेलवे ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश जिसमें कोर्ट ने कहा था कि काउंटर टिकट धारकों की तरह वेटिंग वाले ई-टिकट वालों का भी टिकट कैंसिल नहीं होना चाहिए को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर भी विचार करने के लिए कहा है, जिसमें ई-टिकट और काउंटर टिकट के बीच का अंतर खत्म करने की बात कही गई थी। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने रेलवे को यह सुझाव भी दिया था कि चार्ट को अंतिम रुप से तैयार करते समय वेटिंग वाले ई-टिकट को कैंसिल ना किया जाए, ताकि वो भी यात्रा कर सकें।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers