अब ट्रेन का सफर करना होगा और आसान, IRCTC-PhonePe की साझेदारी, अब ऐसे करें पेमेंट | IRCTC-PhonePe:

अब ट्रेन का सफर करना होगा और आसान, IRCTC-PhonePe की साझेदारी, अब ऐसे करें पेमेंट

अब ट्रेन का सफर करना होगा और आसान, IRCTC-PhonePe की साझेदारी, अब ऐसे करें पेमेंट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 17, 2018/12:22 pm IST

रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए IRCTC-PhonePe ने भारतीय रेलवे एक और सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। दरअसल IRCTC और PhonePe ने एक पार्टनरशिप की है, जिसके अंतर्गत अब रेल यात्री रेल कनेक्ट ऐंड्रॉयड ऐप के जरिए आसानी से अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं। 

पढ़ें- शिक्षक एलबी का नया नारा-मिशन है पदोन्नति, लक्ष्य है क्रमोन्नति, आभार सम्मेलन के जरिए रखेंगे मांग

PhonePe ने आईआरसीटीसी  के साथ किए गए अपने करार के बारे में बताया। और कहा कि पेमेंट का यह नया विकल्प उन लोगों के लिए वरदान की तरह होगा जो टिकट बुकिंग  डिजिटल माध्यम से भुगतान करते हैं। इस दौरान PhonePe ने कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए अब PhonePe के यूजर्स यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा PhonePe वॉलिट की मदद से टिकट बुक करने के लिए सीधे अपने बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते हैं

पढ़ें- मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं ?

IRCTCऔर PhonePe इस पार्टनरशिप से दो बड़े फायदे होंगे। पहला तो रेल यात्रियों को टिकट बुक करने और पेमेंट के लिए नया विकल्प मिलेगा, और दूसरा यह है कि इससे देश में डिजिटल पेमेंट और ज्यादा बढ़ेगा।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers