इरफान खान जन्मदिन विशेष -हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है | Irrfan Khan's all-time best dialogues

इरफान खान जन्मदिन विशेष -हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है

इरफान खान जन्मदिन विशेष -हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 03:39 AM IST, Published Date : December 4, 2022/3:39 am IST

 

इरफान खान का आज जन्म दिन है अपने दमदार अभिनय और बेस्ट डायलॉग डिलेवरी की वजह से लोगो के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान खान बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपनी पकड़ बनाये हुए हैं। इन्हे अब तक तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका है.पद्मश्री सम्‍मान से सम्मानित इरफान खान के बारे में कहा जाता है कि वे दर्शकों को आंखों के जादू से ही अपना बना लेते हैं। हमेशा लीक से हटकर फिल्‍में करने की वजह से मशहूर इरफ़ान के कुछ डायलॉग्स हैं जो उन्हें लोगो से अलग पहचान दिए हैं। 

 

फिल्‍मों के नजरिए से देखें तो ये साल सचमुच इरफान खान के लिए अच्‍छा रहा। उनकी दो अलग-अलग फिल्में बॉक्‍स ऑफिस पर जिस तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि उन्‍होंने बॉलीवुड में हीरो की एक नई परिभाषा गढ़ी है। हमें इस बात का गर्व है कि इरफान खान ने हमेशा विषय प्रधान सिनेमा का हिस्सा रहे हैं, तभी तो उनकी प्रतिभा में नये-नये आयाम जुड़ते जा रहे हैं। 

 

इरफान खान अभिनेता के भी अभिनेता हैं, ऐसे अभिनेता, जिसे शायद इस बात की परवाह नहीं रहती कि किरदार कैसा है। कैसा भी वो रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभा सकते हैं। उनकी जो खासियत उन्‍हें औरों से जुदा करती है, वो है उनकी संवाद अदायगी। वो जिस तरह सहजता से प्रेमिका के कान में रोमांटिक लाइनें फुसाफुसा कर बोलते हैं, उसी सहजता से वो धमकी भी देते हैं और किसी के की कनपटी पर रिवॉलवर रख देते हैं। उनके इस जन्मदिन के अवसर पर पेश हैं उनकी ही फिल्‍मों के कुछ बेहतरीन संवाद, जिन्‍हें बोलकर उन्‍होंने अमर कर दिया है।

 गुंडे

“पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है।”

डी-डे

“गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती हैं।”

 जज़्बा

“शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम।”

 पान सिंह तोमर

“बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में।”

 साहेब बीवी और गैंगस्टर

“हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है।”

 तलवार

“किसी भी बेगुनाह को सज़ा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें।”

द किलर

“बडे शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है।”

ये साली जिंदगी

“लोग सुनेंगे तो क्‍या कहेंगे, चुतिया आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली।”

चॉकलेट

“शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि, वो सामने नहीं आता।”

हैदर

“आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी।”

लाइफ इन मेट्रो

“ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है।’’

हासिल

“और जान से मेरे देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे, भगवान कसम।”

पीकू

डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है।”

द लंच बॉक्स

“आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम।”

लाइफ ऑफ पाई

“हंगर कैन चेंज एवरीथिंग यू थॉट यू न्यू आउट युअरसेल्‍फ।”

जुरासिक वर्ल्‍ड

“द की टू ए हैप्‍पी लाइफ इज टू एक्‍सेप्‍ट यू आर नेवर एक्‍चुअली इन कंट्रोल।”

मदारी

“तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्‍हारी दुनिया में घुस जाऊंगा।”

हिंदी मीडियम

“एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्‍पीक रॉन्‍ग इंग्‍लिश, वी नो प्रॉब्‍लम, एक इंडियन बंदा से रॉन्‍ग इंग्‍लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी।”

करीब करीब सिंगल

“टोटल तीन बार इश्‍क किया, और तीनों बार ऐसा इश्‍क मतलब जानलेवा इश्‍क, मतलब घनघोर हद पार।”

IBC24 web team