इस दिवाली रायपुर के युवाओं की क्या हैं पसंद जानिए ..? | is diwali kya hai raipur ke yuvao ki pasand

इस दिवाली रायपुर के युवाओं की क्या हैं पसंद जानिए ..?

इस दिवाली रायपुर के युवाओं की क्या हैं पसंद जानिए ..?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 17, 2017/1:02 pm IST

 रायपुर–फेस्टिवल टाइम हो और फैशन की बात न हो ? ऐसा  हो ही नहीं सकता। फेस्टिवल के करीब आते ही लोगों में फैशन  और ड्रेस को लेकर खासा क्रेज देखा जाता है  ऐसे में सबसे पहला ध्यान हमारा जाता है  सेलिब्रिटी पर वो कैसे तैयार होते है उन्होंने कैसे कपड़े पिछली बार पहने थे आदि-आदि और यूथ उन्हें  फॉलो भी करने लगते है इसी  को ध्यान  में रख कर  बाजार में भी  युवाओं के लिए खासी  तैयारी देखी  जा रही है.ibc24. वेब टीम की दिवाली फैशन पर खास रिपोर्ट रायपुर

 युवाओं की पसंद इस दिवाली में 

युवाओं को हर वक्त ट्रेंड से हट के रहना ही अच्छा लगता है उन्हें लिक से हट कर दिखने के लिए सबसे अच्छी जगह होती है उनका स्कूल कॉलेज या फिर अपने आस पास के लोग जिनके पास जाने से पहले वे  थोड़ा अपना स्टाइलिश लुक चाहते है हिन्दुओ  का सबसे बड़ा पर्व दिवाली दस्तक दे ही चुकि  है जिसकी तैयारी  एक तरफ लड़किया बढ़ चढ़ कर रही है तो लड़के भी किसी से  कम नहीं है वे भी अब बाजार में घंटों घूम कर अपनी पसंद के कपड़े लेना अब अपनी शान मान रहे है सबसे ज्यादा युवाओ की भीड़ इन दिनों सिटी सेंटर मॉल ,मैग्नेटो मॉल और मालवीय रोड में दिखाई दे रही है  एक ब्रांडेड कंपनी के संचालक ने बताया की युवा इस दिवाली कुछ हट कर पहनने की तैयारी में है जो आमतौर पर पहनी जाने वाली जींस ,पेंट और पजामा कुर्ते से अलग हो इसलिए उन्होंने कई बड़े डिजायनर के बनाये परिधानों का खास कलेक्शन रखा है.जिनमे ज्यादा डिमांड पर है –

शुभ मुहूर्त में करे कुबेर और लक्ष्मी को प्रसन्न

 

पटियाला सलवार के साथ कुर्ता: इस परिधान को  कुर्ता और पायजामा से  बोर हो चुके युवा ज्यादा पसंद कर रहे है. आप भी इस दिवाली ट्राय कीजिये पटियाला सलवार के साथ कुर्ता और अगर आप चाहे तो उस  पर एक जैकेट पहनें सकते है पैर में  पारंपरिक चप्पल रखे  और फिर निकल पडे  जश्न मनाने के लिए 

इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है केजवाल लुक में रहने वाले बंदे  पजामा के साथ हाथ से बुना कुर्ता भी पसंद कर रहे है जिसमे बने अलग अलग कैरेक्टर  थोड़ा  सनकी लूक दे रहे है ये कुर्ता इन दिनों  पार्टी की खास पहचान बना हुआ है जैकेट: फैशन से हट कर रहने वाले युवा के लिए   फिट जैकेट के साथ पतलून की एक आरामदायक जोड़ी भी पसंद का हिस्सा है जिसे ज्यादातर वर्किंग यूथ अपने फैशन में जगह दिए है

 धनतेरस में इन चीजों की खरीदारी से बचे

इसके साथ ही साथ इस दिवाली युवाओं में मेकओवर का भी क्रेज देखा जा रहा है तेलीबांधा रायपुर स्थित नजाकत यूनिसेक्स सेलून के संचालक कहते है कि  इस बार यूथ अपने फेस और हेयर स्टाइल को लेकर ज्यादा पार्लर विजिट पर है जिनके पास  समय कम है वो फेस क्लीअप और हेयर कट  करवा रहे है और जिन्हे आज से दिवाली छुट्टी मिल गयी है वो आराम से अपना नंबर लिखा फ़ेशियल, मसाज ,हेयर ट्रीटमेंट और हेयर हाई लाइट्स करवा रहे है.  इसके साथ ही  युवाओ को लुभाने के लिए बड़े बड़े ब्रांड से लेकर सभी शॉपिंग साइट भी बड़े बड़े डिस्काउंट दे रही है जिनमे अमेजन ,फ्लिपकार्ट से लेकर मसाबा गुप्ता अपने ऑनलाइन शॉपिंग डिजायनर ड्रेस पर भी भारी छूट दे रही है

यहां है भगवान धनवंतरी का समाधि स्थल