छत्तीसगढ़ के कई शहरों के काराबारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा, हो सकता है बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा | IT Raid in Multiple City of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कई शहरों के काराबारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा, हो सकता है बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा

छत्तीसगढ़ के कई शहरों के काराबारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा, हो सकता है बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 27, 2019/1:35 am IST

रायपुर: आयकर विभाग ने बुधवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कई बड़े कारोबारियों के घर पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की कर चोरी की जानकारी के बाद आयकर की टीम ने दबिश दी है। वहीं, जिन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, उनमें स्टील और सरिया के बड़े कारोबारी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि आयकर की टीम कर चोरी को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल आईटी की टीम कारोबारियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई दो से तीन दिन तक चल सकती है।

Read More: एक दिवसीय प्रवास पर आज झारखंड जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के नामी पंकज इस्पात, सागर टीएमटी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। पंकज इस्पात और सागर टीएमटी के मालिक के कई घर और दफ्तरों में सहित उनके डीलरो के यहां पर भी आईटी टीम की कार्रवाई चल रही है। वहीं, उरला इलाके में ही अलंकार फेलोराइज में टीम ने दबिश दी है। इन कारोबारियों के ठिकानों के अलावा राजधानी के अग्रसेन चौक स्थित केडिया स्टील, चौबे कॉलोनी स्थित राधेमणि कुंज के अश्वनी अग्रवाल, नगर निगम कालोनी अग्रसेन चौक स्थित तिरूपति स्टील सहित कई अन्य कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

Read More: प्रदेशवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर, सीएम का ऐलान- राजधानी में बनेगा देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क

बताया जा रहा है कि लगभग 150 की संख्या में आईटी के अधिकारियों ने करीब 100 पुलिस जवानो के साथ मिलकर राजधानी समेत दुर्ग और कलकता में भी करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम में जबलपुर, इंदौर, भोपाल के अधिकारी शामिल हैं। जिन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है, उनके खिलाफ सालों से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने ये कार्रवाई की है, जो 2-3 दिन चलने की बात की जा रही है।

Read More: सदन में ध्वनि मत से 4546 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित, सीएम ने योजनाओं के व्यय की विस्तार से दी जानकारी