यह मेरी अपनी थाली है, आपकी नहीं, कंगना ने अब जया बच्चन को लिया आड़े हाथों | It's my own plate not yours Kangana took Jaya Bachchan now

यह मेरी अपनी थाली है, आपकी नहीं, कंगना ने अब जया बच्चन को लिया आड़े हाथों

यह मेरी अपनी थाली है, आपकी नहीं, कंगना ने अब जया बच्चन को लिया आड़े हाथों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 16, 2020/8:58 am IST

नई दिल्ली । सुशांत सिंह मौत से जुड़े मामलों की आंच लगातार बढ़ती चली जा रही है। सदन में रवि किशन पर जया बच्चन के बयान के बाद इस विवाद में एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं, उन्होंने जया बच्चन के बयान को आड़े हाथों लेते हुए, कई तरह के सवाल दागे हैं। जया बच्चन ने रवि किशन पर जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाला आरोप लगाया था, अब उसी आरोप पर कंगना रनौत ने जया बच्चन पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- भारत, अमेरिका ने रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग पर बातचीत को मजबूती देने …

कंगना ने ट्वीट कर कहा कि इस इंडस्ट्री में दो तरह की थाली देखने को मिलती हैं। एक थाली में तो सिर्फ एक्ट्रेस को आइटम नंबर मिलते हैं वहीं दूसरी थाली वो है जहां पर नारी प्रधान और देश प्रेम की फिल्में बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया

कंगना ने कहा कि – कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल, आइटम नंबर और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सिखाया, थाली देश भक्ति नारी प्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कौन सी थाली दी है
जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम
नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के
बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान
फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। <a
href="https://t.co/lPo9X4hRZX">https://t.co/lPo9X4hRZX</a></p>&mdash;
Kangana Ranaut (@KanganaTeam) <a
href="https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306122855759790083?ref_src=twsrc%5Etfw">September
16, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>