राज्य सरकार ने 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अधिकारियो के तबादले किये | Jaipur Rajasthan News State Government transfers 21 IAS, 56 IPS and 28 IFS officers

राज्य सरकार ने 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अधिकारियो के तबादले किये

राज्य सरकार ने 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अधिकारियो के तबादले किये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 5, 2021/8:22 am IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात तीन जिला कलेक्टर समेत 21 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 56 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और 28 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारियों के तबादले कर दिये।

ये भी पढ़ेंः सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्रवाई न करना अधिकारियों पर पड़ा भारी, कलेक्टर ने 53 अधिकारियों पर…

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुधांश पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में नियुक्ति दी गई है। वहीं नवीन महाजन, मुग्धा सिन्हा, मंजू राजपाल, आशुतोष ए टी पेडणेकर सहित अन्य के विभाग बदले गये हैं।

इसके साथ ही चूरू, बांरा और झालावाड़ के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को बदला गया है। इसी प्रकार पुलिस महकमें के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण नीना सिंह, गोविंद गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नर्जरी, हवा सिंह और एस सेंगाथिर, उदयपुर, भरतपुर, बांरा, जोधपुर ग्रामीण, अजमेर, पाली, भीलवाडा, डूंगरपुर, झुंझुनूं चूरू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ और दौसा के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है।

ये भी पढ़ेंः IBC24 की ख़बर का बड़ा असर, अधिक दाम पर शराब बेचने पर आठ दुकानों के ल…

आदेशानुसार 28 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को भी बदला गया है।

 
Flowers