एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पहुंची, लिएंडर पेस ने वापस लिया नाम | Jakarta Palembang 2018 Asian Games:

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पहुंची, लिएंडर पेस ने वापस लिया नाम

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पहुंची, लिएंडर पेस ने वापस लिया नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 17, 2018/11:03 am IST

नई दिल्ली। 18 अगस्त से इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालेमबैंग में 18 वें एशियन गेम्स का आगाज होने जा रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय टेनिस दल पालेमबैंग पहुंच गई है। 1994 में हिरोशिमा में पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले पेस पहले ही इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियंस गेम्स में लिएंडर पेस को भारतीय टेनिस दल में पुरुष डबल्स के लिए चुना गया था, लेकिन पेस किस खिलाड़ी के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगे यह अब तक साफ नही हो सका था।

पढ़ें- भारत के अफगानिस्तान में डैम बनाने के फैसले ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता

जिसके चलते 18 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता 45 वर्षीय पेस ने नाराज होकर अपना नाम एशियन गेम्स से वापस ले लिया। 2006 के एशियंस गेम्स खेलने वाले सुमित नागल को 18 वें एशियाई खेलों में पेस के साथ डबल्स में जोड़ी बनाने के लिए सुझाया गया था। पेस को अनुभवहीन नागल जो वर्तमान में सिंगल्स में संघर्ष कर रहे हैं का सुझाव पसंद नहीं आया।

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers