भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निकले कोरोना संक्रमित, जम्मू-कश्मीर प्रशासन में मचा हड़कंप, संपर्क में आने वाले हजारों नेताओं की जांच शुरू | Jammu Kashmir State BJP President Ravindra Raina Reported Corona Positive

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निकले कोरोना संक्रमित, जम्मू-कश्मीर प्रशासन में मचा हड़कंप, संपर्क में आने वाले हजारों नेताओं की जांच शुरू

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निकले कोरोना संक्रमित, जम्मू-कश्मीर प्रशासन में मचा हड़कंप, संपर्क में आने वाले हजारों नेताओं की जांच शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 14, 2020/12:29 pm IST

जम्मू-कश्मीर: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, देश में रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच देश के सीमावर्ती इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि बीजेपी के तेज़ तर्रार नेता और जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष रैना सोमवार को ही पांच दिवसीय दौरे के बाद जम्मू लौटे हैं और आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में बस संचालक, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- बात नहीं बनी तो करेंगे चक्का जाम

मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को आतंकी घटना में मारे गए बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने रविंद्र रैना कश्मीर गए हुए थे। कश्मीर में रविंद्र रैना पांच दिनों तक रहे और इस दौरान वो न केवल बारी के परिवार से मिले, बल्कि वो उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश के कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना से मुलाकात किया था।

Read More: क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- नहीं करूंगा सगाई और शादी, जब तक देश को वर्ल्ड कप नहीं जीता लेता

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के कोरोन संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब प्रशासन की टीम हजारों लोगों की टेस्टिंग कर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- अगली सरकार में होगा संसदीय सचिवों का प्रमोशन, बनेंगे मंत्री