पत्रकारों के नाम जनसंपर्क सचिव का संदेश, कहा- 20 मार्च को तत्कालिन सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार खुद को करें क्वारंटाइन | Jansampark Dept Secretary P Narahar: immediately self quarantine all journalist who was present on 20th Marcah

पत्रकारों के नाम जनसंपर्क सचिव का संदेश, कहा- 20 मार्च को तत्कालिन सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार खुद को करें क्वारंटाइन

पत्रकारों के नाम जनसंपर्क सचिव का संदेश, कहा- 20 मार्च को तत्कालिन सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार खुद को करें क्वारंटाइन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 25, 2020/1:49 pm IST

भोपाल: कोविड 19 से बचाव को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश में आज 4 नए मामले सामने आए हैं। कोविड 19 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जनसंपर्क विभाग ने प्रदेश के मीडिया कर्मियों को हिदायत दी है।

Read More: इस राज्य में गुटखा और पान-मसाले के बनाने और बेचने पर रोक, ये है प्रतिबंध लगाने की वजह..जानिए

जनसंपर्क सचिव पी नरहरी ने मीडिया कर्मियों को संदेश देते हुए कहा है कि 20 मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी पत्रकार सीएम हाउस में मौजूद थे, वे तत्काल खुद को क्वारं​टाइन कर लें। सभी घर पर ही रहें और परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखें।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- राशनकार्ड धारियों को दो माह का फ्री राशन, प्रदेश के बाहर फंसे लोगों के लिए कही ये बात….

यदि किसी को भी कोई और जानकारी की अवश्यकता हो तो 0755-2704201 पर फोन कर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड 19 के सिमटम्स पाए जाने पर ही जांच की जाएगी। कृपया घर में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More: 30 हजार से कम वेतन वालों के लिए खुशखबरी, ये कंपनी महीने में दो बार देगी वेतन

 
Flowers