कोरोना मरीज मिलने के बाद 28 दिनों के लिए ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, घर से बाहर निकलने के लिए रहवासियों को लेनी होगी अनुमति | Jashpur District Administration Announced containment zone three area of District

कोरोना मरीज मिलने के बाद 28 दिनों के लिए ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, घर से बाहर निकलने के लिए रहवासियों को लेनी होगी अनुमति

कोरोना मरीज मिलने के बाद 28 दिनों के लिए ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, घर से बाहर निकलने के लिए रहवासियों को लेनी होगी अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 4, 2020/12:35 pm IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए फरसाबहार विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर हाईस्कूल पुराईनबंध एवं माध्यमिक शाला लठबोरा के सम्पूर्ण परिसर और कांसाबेल विकासखंड क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला बैगाअम्बा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा।

Read More: राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9 मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस, एवं अनय वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read More: दिल्ली के मरकज में शामिल होने वाले 2200 विदेशी जमाती ब्लैक लिस्टेड, 10 साल तक नहीं आ पाएंगे भारत: सूत्र

कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार नान साय भगत, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस फरसाबहार योगेश देवांगन, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग मोहन भगत, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत एस.सी. कच्छवाहा, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फॉलोप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार बी.एस.पैंकरा, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी मती अनेसिया खेस्स, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी फरसाबहार डॉ. एस.तिर्की एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुबोध कुजूर, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद फरसाबहार एस.सी. कच्छवाहा, तहसीलदार फरसाबहार लक्ष्मण कुमार राठिया एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम नीलांकर बासु को सौंपा गया है।

Read More: बारिश में गेहूं भीगने को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार ने नहीं की भंडारण की व्यवस्था, करोड़ों की हुई बर्बादी

 
Flowers