चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत, दंतेवाड़ा में 2 आईईडी बरामद | jawan death during election duty due to heart attack

चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत, दंतेवाड़ा में 2 आईईडी बरामद

चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत, दंतेवाड़ा में 2 आईईडी बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 22, 2019/9:37 am IST

कोण्डागांव/दंतेवाड़ा। जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक जवान कोंडागांव के 188वीं बटालियन में पदस्थ था। उसे स्ट्रोंगरूम में तैनाती के दौरान मंगलवार शाम को अटैक आया था। वह विशाखापट्नम का निवासी था।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान बी सतीश कुमार को जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज परिसर के स्ट्रांग रूम में तैनात किया गया था। मंगलवार को अचानक जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत खराब हुई। जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य जवानों को हुई तो सतीश को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जवान की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : नतीजे के बाद भी करना होगा आचार संहिता का पालन, पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर कर रही कड़े इंतजाम 

पुलिस ने मृतक जवान के घर वालों को सूचना कर दी है। वहीं दंतेवाड़ा में अरनपुर रोड से 2 आईईडी बरामद किए गए हैं। दोनों आईईडी 2-2 किलो के हैं। सर्चिंग पर निकले CRPF और DF जवानों ने ये आईईडी बरामद की। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।