जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई बगैर किसी शर्त के हुई : विकास उपाध्याय, कहा- भूपेश सरकार के रणनीति का यह एक बेहतर हिस्सा था | Jawan Rakeshwar Singh released without any condition: Vikas Upadhyay Said- It was a better part of Bhupesh Sarkar's strategy

जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई बगैर किसी शर्त के हुई : विकास उपाध्याय, कहा- भूपेश सरकार के रणनीति का यह एक बेहतर हिस्सा था

जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई बगैर किसी शर्त के हुई : विकास उपाध्याय, कहा- भूपेश सरकार के रणनीति का यह एक बेहतर हिस्सा था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 8, 2021/4:31 pm IST

रायपुर। गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई पर कहा, वे विभिन्न चैनलों के माध्यम से कह चुके थे कि सरकार की गोपनीय तरीके से रणनीति के तहत इस दिशा में प्रयास चल रहे हैं ।

Read More News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…

आज जिस तरह से पूरे देश के सामने जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई का परिणाम आया है। उससे साफ जाहिर है कि भूपेश सरकार हर मोर्चे पर अपने आप को साबित करने सफल है।

Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

विकास उपाध्यक्ष ने कहा, सरकार की रणनीति सार्वजनिक होती तो विरोधी इसका फायदा उठा सकते थे। परन्तु सरकार ने ऐसे मध्यस्थता का चयन किया जहां माओवादी और सरकार के बीच किसी तरह की शर्त वाली बात ही नहीं रही। उन्होंने यह भी कहा, यह रिहाई तय थी।