सेना में तैनात जवान की पत्नी ने अनहोनी की आशंका के चलते किया आत्महत्या | Jawan's wife committed suicide

सेना में तैनात जवान की पत्नी ने अनहोनी की आशंका के चलते किया आत्महत्या

सेना में तैनात जवान की पत्नी ने अनहोनी की आशंका के चलते किया आत्महत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 19, 2019/7:33 am IST

गुजरात। जम्मू कश्मीर में तैनात एक जवान की पत्नी ने अनहोनी की आशंका के चलते आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति गुलबर्ग में पोस्टेड है और पुलवामा अटैक के दो दिन बाद ही उसका पति ड्यूटी पर लौटा था।

ये भी पढ़ें –प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 2900 करोड़ रुपए की 

गुजरात के द्वारका खमभालिया की रहने वाली 22 वर्षीय मीनाक्षी की शादी दो साल पहले ही हुई थी। उसका पति भूपेंद्र सिंह जेठवा सेना में जवान है। जिसके चलते उसे हर वक्त दर लगा रहता था कि उसके पति के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। जिसके चलते उसने खुद ही आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें –डीएम ने जारी किया आदेश, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर छोड़ना होगा बीकानेर

ज्ञात हो कि पुलवामा हमले के दो दिन बाद ही भूपेंद्र घर से छुट्टी मनाकर जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग लौटने वाले थे. उनकी पत्नी मीनाक्षी उसे वापस जाने से रोक रही थी।द्वारका खमभालिया के सब इंस्पेक्टर केएन जडेजा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही भूपेंद्र कश्मीर में आए हिमस्खलन में बाल-बाल बचे थे. जब यह बात उनकी पत्नी को पता लगी तो वो बेहद डरी सहमी रहने लगी थी। उसके बाद हुए पुलवामा हमले उनका डर और अधिक बढ़ गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।