जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव | Jaya Prada joins BJP

जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 26, 2019/8:12 am IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेता जया प्रदा भाजपा में शामिल हो गई हैं। जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। सपा नेता रही जया प्रदा को साल 2004 में सपा ने कांग्रेस की बेगम नूर बानो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। यहां से जया ने जीत हासिल की थी।

इससे पहले बीजेपी के सूत्रों ने पहले ही दावा किया था कि सोमवार को वह बीजेपी में एंट्री करेंगी और रामपुर से कैंडिडेट भी घोषित की जा सकती हैं। समाजवादी पार्टी में रहते आजम खान ने अमर सिंह के कहने पर रामपुर से 2004 का लोकसभा चुनाव जयाप्रदा को लड़ाकर जिताया, लेकिन दोनों की सियासी दोस्ती जल्द दुश्मनी में बदल गई।

पढ़ें-सीएस का पीए बताकर ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी, वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी.. वीडियो वायरल

2009 के लोकसभा चुनाव में एसपी की उम्मीदवार होते हुए भी आजम खान ने जयाप्रदा का विरोध किया था, लेकिन जया ने फिर भी जीत दर्ज की थी। मौजूदा कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उस चुनाव में जमानत जब्त हो गई थी। जया की इस जीत के बाद आजम खान के बोल बदल गए थे। वह कई बार जयाप्रदा को नाचने वाली अदाकारा कहते थे और सलाह देते रहे कि उनका काम फिल्मों में है, सियासत में नहीं।