JCCJ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, कोर कमेटी और जिलाध्यक्षों के साथ तय की गई भविष्य की रणनीति | JCCJ's state-level meeting concluded

JCCJ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, कोर कमेटी और जिलाध्यक्षों के साथ तय की गई भविष्य की रणनीति

JCCJ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, कोर कमेटी और जिलाध्यक्षों के साथ तय की गई भविष्य की रणनीति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 22, 2019/2:53 am IST

रायपुर। राजधानी के सागौन बंगले में मंगलवार को JCCJ की विशेष प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई । JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस बैठक में 7 “स” नीति तय की है। इस नीति को पार्टी में लागू करने निर्देश भी दिए हैं। जोगी ने कोर कमेटी और जिलाध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव परिणामों के आगे की रणनीति भी तय की है।

ये भी पढ़ें- स्ट्रांग रूम में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, EVM मशीन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

अमित जोगी ने देश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने का संकल्प दोहराया है। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में हिस्सा ना लेने की वजह भी बताई गई। पार्टी के प्रदेश प्रमुख के मुताबिक साम्प्रदायिक ताकतों को मौका ना मिले, धर्म निरपेक्ष ताकत विभाजित ना हो इसलिए JCCJ ने लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीवार खड़े नहीं किए।

ये भी पढ़ें- NIA करेगी दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच, 14 धाराओं के तहत केस दर्ज

अमित जोगी ने पूरे छत्तीसगढ़ के हर कोने-कोने में पार्टी को सक्रिए करने की बात कही है। बैठक के पहले अजीत जोगा ने सागौन बंगले में लगी राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजली दी।

 
Flowers