जेईई मेन 2018 के नतीजों का ऐलान, ऐसे देखें नतीजे! | JEE Main Result 2018:

जेईई मेन 2018 के नतीजों का ऐलान, ऐसे देखें नतीजे!

जेईई मेन 2018 के नतीजों का ऐलान, ऐसे देखें नतीजे!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:32 AM IST, Published Date : April 30, 2018/2:13 pm IST

जेईई मेन  (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018) के नतीजों का ऐलान आज CBSE द्वारा अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और jeemain.nic.in जारी किया गया है। ऑनलाइन परिणाम के लिए आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसबार बोर्ड ने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रैल को हुई थी! मिली जानकारी के अनुसार इसबार जेईई मेन के लिए 112 शहरों के करीब 10.43 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी!

ये भी पढ़े –पति पत्नी की करेंट लगने से हुई मौत,एक दिन बाद पता चला परिवार को

बता दें कि CBSE ने पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी की है! इसमें से 2,24,000 छात्र ही जेईई एडवांस परीक्षा दे सकेंगे!

वेब डेस्क,  IBC24