जीतू का बयान, सभी पटवारी मेरा परिवार, विभागों में होती रहती है ऊंच-नीच | Jeetu's statement, all the patwari my family

जीतू का बयान, सभी पटवारी मेरा परिवार, विभागों में होती रहती है ऊंच-नीच

जीतू का बयान, सभी पटवारी मेरा परिवार, विभागों में होती रहती है ऊंच-नीच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 6, 2019/10:54 am IST

भोपाल। पटवारियों के हड़तात खत्म होने के बाद जीतू पटवारी ने बयान जारी कर पटवारियों को परिवार का सदस्य बताया है। उच्च शिक्षा मंत्री के मुताबिक वे विधानसभा की शिकायतों के आधार पर कलेक्टर को निर्देश दिए थे। उनके मुताबिक सभी विभाग में दिक्कतें होती हैं, मैं इस पर खेद जता चुका है। पटवारी ने पटवारियों को अपने परिवार के सदस्य जैसा बताया है।

पढ़ें- सीआरपीएफ कैंप के नजदीक दिखी अज्ञात रौशनी, नक्सलियों द्वारा ड्रोन कै…

गौरतबल है पटावही संघ ने मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके खुद के सरनेम में पटवारी है। हर महकमे में थोड़ी गलती तो होती है।

पढ़ें- सिंहदेव ने मारा डांस पे चांस, मांदर बजाकर थाप में जमकर थिरके स्वास्…

यदि मैं भी कोई गलत काम करता हूं तो मुझे बताएं। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने बयान में कहा है कि किसानों के साथ पटवारी भी पूरी तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं है, मेरी भावना गलत नहीं थी।

पढ़ें- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्र अन्य कॉलेज में किए जाएंगे शि…

हनी ट्रैप की हसीनाओं का खुलासा 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bCuCJBWxnDs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>