आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की एक और मुश्किल! एडवांस बुकिंग को सीमित कर सकता है डीजीसीए | Jet Airways, one of the more difficult to cope with the financial crisis!,DGCA can limit advance booking

आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की एक और मुश्किल! एडवांस बुकिंग को सीमित कर सकता है डीजीसीए

आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की एक और मुश्किल! एडवांस बुकिंग को सीमित कर सकता है डीजीसीए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 15, 2019/7:12 am IST

मुंबई। आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीजीसीए अब जेट एयरवेज की एडवांस बुकिंग पर रोक लगा सकता है। 2014 में डीजीसीए ने स्पाइसजेट के खिलाफ भी यही कदम उठाया था। उस दौरान यह एयरलाइन बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें:हेल्थ केयर पर वर्कशॉप, सिंहदेव ने कहा- सबके लिए स्वास्थ सुविधा पहुंचाना पहली प्राथमिकता

जेट एयरवेज इन दिनों अपनी वेबसाइट पर 37 शहरों के लिए 1,165 रुपए में टिकट बेचने का ऑफर पेश किया है। और एक साल तक इस डिस्काउंट स्कीम का लाभ यात्री ले सकते हैं। जेट के पास 116 विमान है, जिनमें फिलहाल मात्र 61 विमान उड़ान भर रही है। मतलब करीब जेट की रोजाना 45 फीसदी फ्लाइटें रद्द हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:श्रीसंत को बड़ी राहत, स्पॉट फिक्सिंग मामले से हटा आजीवन प्रतिबंध

फिलहाल इस मामले में अभी निर्णय लेना बांकि है, जेट एयरवेज से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके बाद समीक्षा के आधार पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। उधर इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद से बोइंग 737 मैक्स की सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।