जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, बचकर निकल भागे 3 आतंकी | J&K Encounter :

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, बचकर निकल भागे 3 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, बचकर निकल भागे 3 आतंकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 2, 2018/11:17 am IST

श्रीनगर। जम्‍मू और कश्‍मीर के शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को शोपियां के लद्दी इमामसाहब गांव में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की

गोलीबारी के बीच 3 आतंकी निकल भागने में कामयाब हो गए। तीनों फरार आतंकी हिज्बुल के हैं। फरार आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम भी है। सुरक्षाबलों ने उन्‍हें खोजने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। बता दें कि आतंकियों ने हाल ही में 11 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर लिया था। 2 दिन बाद उन्हें रिहा करते वक्त आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को नौकरी छोड़ने या और भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम वायरल, जानिए कौन है कहां से!  

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने इसी सप्ताह बांदीपोरा में 2 आतंकियों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। कुपवाड़ा में भी मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे। वहीं शोपियां में ही पिछले दिनों आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

वेब डेस्क, IBC24