जोगी ने बघेल से की मांग, इस जिले का रखें 'नर्मदांचल' नाम, जनता की जताई सहमति.. जानिए | Jogi kept this demand from Chief Minister Bhupesh Baghel

जोगी ने बघेल से की मांग, इस जिले का रखें ‘नर्मदांचल’ नाम, जनता की जताई सहमति.. जानिए

जोगी ने बघेल से की मांग, इस जिले का रखें 'नर्मदांचल' नाम, जनता की जताई सहमति.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 16, 2019/11:19 am IST

रायपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला का नाम ”नर्मदांचल’ रखने की मांग की है। जोगी ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तीनों को मिलाकर नर्मांचल नाम रखने देने पर जोर दिया है।

पढ़ें- सुपोषित अभियान का आगाज, सीएम ने कुपोषण को बताया देश.

अजीत जोगी इस विषय में सीएम बघेल को खत लिखने की बात कही है। उनकी माने तो ‘नर्मदांचल नाम पर यहां की जनता ने भी सहमति जताई है।

पढ़ें- हाईकोर्ट का निर्देश : OBC आरक्षण को चुनौती देने वाल.

बता दें सीएम बघेल ने गुरुवार को नए जिले की घोषणा की है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही संयुक्त जिले के ऐलान के बाद अब छत्तीसगढ़ में 28 जिले हो गए हैं। सीएम ने बताया कि लंबे समय से इसकी मांग उठ रही थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए बघेल ने नए जिले का ऐलान किया है।

पढ़ें- मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, शासकीय कॉलेज की पांचवी मंजिल से लगाई छलांग

कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत