एडीजे कोर्ट में जोगी की जमानत पर आज होगा फैसला, रेणु जोगी का बयान- डल्लास में जन्मा था मेरा पुत्र | Jogi's bail will be decided today in ADJ court Renu Jogi's statement- My son was born in Dallas

एडीजे कोर्ट में जोगी की जमानत पर आज होगा फैसला, रेणु जोगी का बयान- डल्लास में जन्मा था मेरा पुत्र

एडीजे कोर्ट में जोगी की जमानत पर आज होगा फैसला, रेणु जोगी का बयान- डल्लास में जन्मा था मेरा पुत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 4, 2019/3:22 am IST

पेंड्रा । JCCJ प्रदेश प्रमुख अमित जोगी को कोर्ट ने 14 दोनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। अमित जोगी की तरफ से आज एडीजे कोर्ट में जमानत दाखिल की गई है जिस पर आज सुनवाई होगी। जमानत याचिका पर अमित जोगी खुद अपनी पैरवी करेंगे।

ये भी पढ़ें- प्रदेश भर के सरपंचों को सीएम भूपेश बघेल ने लिखा पत्र, कुपोषण मुक्ति…

बता दें कि कल निचली अदालत ने अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में मचे घमासान के बीच दिग्विजय सिंह को दिल्ली से आया बुलाव…

वहीं अमित जोगी के नागरिकता मामले में कांग्रेस विधायक और अमित जोगी की मां रेणु जोगी का बयान सामने आया है। रेणु जोगी ने ने कहा कि अमित जोगी का जन्म 7 अगस्त 1977 को डल्लास में हुआ था । मैं उसकी मां हूं मैं अच्छे से जानती हूं कि उनका जन्म कहां हुआ था ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TFmBnLpnAqo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers