राशन की होम डिलीवरी लिए जोमैटो और स्विगी की ली जाएगी मदद, आज बन सकती है नई रणनीति | Jomato and Swiggy will be assisted for home delivery of ration

राशन की होम डिलीवरी लिए जोमैटो और स्विगी की ली जाएगी मदद, आज बन सकती है नई रणनीति

राशन की होम डिलीवरी लिए जोमैटो और स्विगी की ली जाएगी मदद, आज बन सकती है नई रणनीति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 29, 2020/3:53 am IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगों को राशन की होम डिलीवरी के लिए प्रशासन और पुलिस अफसर नई रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि लोगों को राशन की होम डिलीवरी लिए जोमैटो और स्विगी की मदद ली जाएगी।

Read More News: मां दुर्गा का पांचवा स्वरुप है स्कन्दमाता, उपासना से पूरी होती है संतान प्राप्ति की इच्छा, देखें मुहूर्त,पूजन विधि

इसे लेकर आज सुपर मार्केट और थोक दुकानदारों के साथ प्रशासन और पुलिस अफसरों की बैठक होगी। इधर जोमैटो और स्विगी की लोकल अथॉरिटी से इस संबंध में संपर्क किया गया है। उनसे सहमति मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम आगे की रणनीति बनाएंगे।

Read More News: कोरोना पर केद्रिंत होगी पीएम मोदी की मन की बात, ट्वीट कर दी 
बता दें कि आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है। वहीं, बाजारों में लगातार हो रही भीड़ की वजह से लॉकडाउन कई जगह फेल हो रहा है। पुलिस को जबरिया इसका पालन कराना पड़ रहा है, इसका बड़ा कारण है कि दुकानदार होम डिलीवरी नहीं दे पा रहे।

Read More News: कोरोना वायरस पर अलर्ट के बीच पुलिस विभाग में ट्रांसफर, देखें सूची