जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ को देश में चौथी रैकिंग, इस जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा | Junior National Kick Boxing Chhattisgarh ranked fourth in the country Players of this district dominated

जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ को देश में चौथी रैकिंग, इस जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ को देश में चौथी रैकिंग, इस जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 22, 2019/5:28 am IST

कोरबा। वाको इंडिया कैडेट और जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को देश में चौथी रैकिंग हासिल हुई है। टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व 24 खिलाड़ियों ने किया। इसमें अकेले कोरबा जिले से 20 प्रतिभागी थे, जिन्होंने 11 स्वर्ण, 3 रजत, 8 कांस्य समेत 22 पदक हासिल किए, जबकि अन्य जिले से शामिल खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य पदक हासिल किए।

ये भी पढ़ें- इस शहर से जुड़े हनी ट्रैप मामले के तार, आरोपी युवती के परिजनों ने न…

इस तरह प्रदेश के खाते में जिले के किक बॉक्सरों की बदौलत कुल 12 स्वर्ण, 5 रजत, 9 कांस्य समेत कुल 26 पदक आए। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में तेलंगाना किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने 17 से 21 सितंबर तक करीमनगर तेलंगाना में वाको इंडिया नेशनल फेडरेशन कप किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट व किक बॉक्सिंग एकेडमी कोरबा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के 24 किक बॉक्सर्स ने 12 स्वर्ण, 5 रजत, 9 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक जीते और देश में चौथे स्थान की रैंकिंग बनाई।

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ की लागत से नया रोप-वे तैयार, सीएम बघेल नवरात्र से पहले करे…

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में वाको किक बॉक्सिंग रुल्स के अनुसार बालक बालिका के कैडेट व जूनियर में पाइंट फाइटिंग, किक लाइट, लाइट कांटेक्ट, फुल कांटेक्ट, के वन व लो किक के साथ-साथ म्यूजिकल फॉर्म्स की स्पर्धाएं हुईं। टूर्नामेंट में 24 राज्यों के 652 खिलाड़ियों व 200 आफिसिल्स ने 1034 इवेंट एंट्री के अंतर्गत हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ से 24 खिलाड़ी, 7 आफिसियल में सृष्टि मिश्रा, मनु शर्मा, नाफिया सिद्दीकी, अदिति सिंह, रमनदीप कौर, प्रभात साहू, हरक्ष साहू, चांद साहू, विश्वजीत सिंह ने स्वर्ण, प्रियंका साहू, ईश्वरी साहू, मनु शर्मा ने रजत और ईश्वरी साहू, लक्ष्मीन सिदार, रमनदीप कौर, जगरिता मंझवार, सिद्धार्थ जोगी, अमन साहू, अक्षत झा ने कांस्य पदक जीते।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yeQZ0qCB9rA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>