राजस्थान की स्थिति पर बोले सिंधिया , कांग्रेस में काबिलियत के लिए जगह नहीं..आपातकाल लगाकर किया प्रजातन्त्र का लॉकडाउन | Jyotiraditya Scindia attacked Congress, not a place for competence in Congress ... Democracy lockdown

राजस्थान की स्थिति पर बोले सिंधिया , कांग्रेस में काबिलियत के लिए जगह नहीं..आपातकाल लगाकर किया प्रजातन्त्र का लॉकडाउन

राजस्थान की स्थिति पर बोले सिंधिया , कांग्रेस में काबिलियत के लिए जगह नहीं..आपातकाल लगाकर किया प्रजातन्त्र का लॉकडाउन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 14, 2020/1:16 pm IST

आगर। राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा है आज भी कहूंगा कि कांग्रेस में जो वर्तमान परिस्थितियां हैं उनमें काबिलियत के लिए कोई जगह नहीं है, यही एक-एक राज्य में देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: एक साथ तीन-तीन जगहों पर लगाई गई ड्यूटी, शिक्षक असमंजस में ड्यूटी कहां करें?

इसके पहले आज आगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ वो दल है जिसने आपातकाल लगाकर प्रजातन्त्र का लॉकडाउन किया था, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिसने जनता की रक्षा के लिए 15 दिन में लॉकडाउन किया।

ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्चियों का यौनशोषण करने वाले प्यारे मियां के कारनामें, फ्ल…

सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि आपने पार्टी बदल ली इसलिए आपातकाल का विरोध कर रहे हैं
तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैंने कांग्रेस में रह कर भी आपातकाल का विरोध किया।

ये भी पढ़ें: प्रदेश की राजनीति में नया ट्विस्ट, उमा भारती से मिलने पहुंचे सिंधिय…

 
Flowers