काबुल के एक इमारत में आत्मघाती हमला, 48 छात्रों की मौत, 67 घायल | Kabul Blast:

काबुल के एक इमारत में आत्मघाती हमला, 48 छात्रों की मौत, 67 घायल

काबुल के एक इमारत में आत्मघाती हमला, 48 छात्रों की मौत, 67 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 17, 2018/3:20 am IST

काबुल। दश्त-ए-बारचा के शिया बहुल इलाके में एक आत्मघाती हमलावर एक इमारत में घुसकर खुद को उड़ा लिया। धमाके में 48 छात्रों की मौत हो गई। जबकि 67 लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी छात्र थे जो यूनिवर्सिटी एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। 

पढ़ें- केंद्र सरकार ने की 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, यहां होगा अटल का अंतिम संस्कार

अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ एक हमलावर के होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, किसी भी समूह ने इस हमले की अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन स्थानीय शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि इससे पहले ऐसे हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ले चुका है।

पढ़ें-नागपंचमी के दिन लगती है नागों की अदालत, सर्पदंश पीड़ित बताते हैं आपबीती.. देखें वीडियो

आईएस शिया मस्जिद, स्कूल और कल्चरल सेंटर्स पर हमले कर चुका है। दूसरी तरफ तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है।

 

वेब डेस्क, IBC24